बुरहानपुर के रेलवे स्टेशन को भी आदर्श स्टेशन में शामिल किया गया है। इसके चलते बुरहानपुर के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। स्टेशन मैं वेटिंग रूम पार्किंग एरिया का निरीक्षण किया । डीआरएम से मिलने निगम अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर यादव के साथ शिवाजी नगर और चिंचाला वार्ड के लोग मिलने पहुंचे। तो वही शिवाजी नगर और चिंचाला वार्ड के लोगों ने स्टेशन के एक हिस्से से रास्ते की मांग की । उन्होंने बताया के चिंचाला शिवाजी रोड के रास्ते को कुछ समय पहले दीवार के माध्यम से बंद किया गया है। उसमें से गेट निकालने की मांग की जा रही है। ताकि यहां से लोग स्टेशन से होकर आ जा सके क्योंकि बारिश में ब्रिज के नीचे से जाना पड़ता है लेकिन यहां पानी जमा हो जाता है। जिसको लेकर डीआरएम ने कहा कि यह रेलवे की सुरक्षा का मामला है । स्थानीय लोगों के लिए अलग से रोड की व्यवस्था है। बिना टिकट के हम स्टेशन पर किसको प्रवेश नहीं दे सकते। यह सुरक्षा के मापदंडों में आता है। वहीं पार्षद स्थानीय लोगों का कहना है कि दो वार्ड के 15000 लोग दिनभर आवागमन करते हैं इसलिए हमने अलग से रास्ते की मांग की है ।डीआरएम ने कहा टिकटिंग एरिया से आवागमन का रास्ता नहीं दे सकते है । निगम अध्यक्ष प्रतिनिधि ने संसद की डीआरएम से बात भी कराई।