बुरहानपुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले में चलित प्रयोगशाला के माध्यम से खाद्य पदार्थो के नमूने लिये जाकर मौके पर ही जांच की जा रही है। इसका उद्देश्य आमजन को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ मिल सकें। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जिले की विभिन्न खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाली दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में कमियाँ मिलने पर संबंधित प्रतिष्ठान संचालक को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश डाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि, दुकानों से नमूने लिए जाकर लोक विश्लेषक भोपाल को भेजे गए हैं जांच रिपोर्ट में किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम-2006 की धारा 51 एवं 52 के अंतर्गत न्यायालय में प्ररकरण प्रस्तुत किए जायेंगे। पदमश्याम कैफे से मावा पेड़ा, लस्सी, कुंदन स्वीट्स इंदिरा कॉलोनी से स्पेशल मेवा मिठाई, मिलन मिठाई इंदिरा कॉलोनी से मावा मिठाई के नमूने लिये गये।