बुरहानपुर जिले के ग्राम झिरी में स्थित नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाने में चुनाव की मांग को लेकर अंशधारी किसान जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर हाई कोर्ट के निर्देश पर चुनाव प्रक्रिया शुरू हो इसकी मांग की है किसान मुरलीधर शिवलाल महाजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर हाई कोर्ट के निर्देश के बावजूद भी पालन नहीं हो रहा है जिस कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस समय किसानों का गन्ना लगाने का समय है ऐसे में यदि कारखाने की ओर से किसानों को मदद नहीं होती है तो काफी किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तो वही किसान हर्षित ठाकुर और आदित्यवीर सिंह ठाकुर ने कहा कि यहां पर हाईकोर्ट के निर्देश का पालन भी नहीं हो रहा है अगस्त माह में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होना थी लेकिन आज तक भी किसी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं हुई है यदि निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो लाखों किसानों को परेशान होना पड़ेगा किसानों को यहां से एडवांस की राशि के साथ ट्रांसपोर्ट सहित अन्य व्यवस्था करना होती है जो भी प्रभावित होगी गौतलब है की इस फैक्ट्री से करीब 7 हजार अंश धारी किसान जुड़े हुए हैं जो सभी चुनाव की मांग कर रहे लेकिन अब जिला प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों द्वारा भी इसमें कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं जिससे किसान परेशान हो रहें है इस दौरान देव ठाकुर जयप्रकाश पाटीदार नरेंद्र कुमार पटेल नवनीत कुमार पाटीदार कैलाश भीकाजी पाटिल देवेश्वर सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे