राज्यस्तरीय शालेय शतरंज, खो खो प्रतियोगिता का आयोजन बुरहानपुर में 25 अगस्त से हुआ। पहले दिन कोई मैच नहीं हुए। स्पर्धा में प्रदेश के 10 संभागों के करीब 540 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। स्पर्धा 28 अगस्त तक चलेगी।
बुरहानपुर के स्थानीय नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर प्रदेश के 10 संभागों के 540 खिलाड़ियों के बीच खो-खो और शतरंज स्पर्धा होगी। इंदौर, उज्जैन अन्य संभागों के खिलाड़ी यहां एक दिन पहले ही सुबह 9 बजे से पहुंच गए थे, लेकिन व्यवस्थाओं के कारण शाम तक कोई मैच नहीं हो पाया था। दरअसल एक दिन पहले तैयारी का ही दौर चल रहा था जिससे साथ आए पालक और शिक्षा विभाग के कोच, क्रीड़ा अधिकारी आदि ने आक्रोश भी जताया था। बाहर से आए खिलाड़ियों के परिजनों ने अव्यवस्था को लेकर आक्रोश जताते हुए कहां की बुरहानपुर में इस टूर्नामेंट को रखना नहीं था साथ ही बुरहानपुर की सड़को की स्थिति खराब पड़ी है । परिजनों को नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर आने के लिए सड़कों की स्थिति खराब होने की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । अब दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे।आज से 28 तक होंगे मैच जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने बताया कि पहले दिन तैयारी के कारण मैच नहीं हो पाए थे, लेकिन आज विभिन्न टीमों के में के बीच मैच खेले गया। खिलाड़ियों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था कर ली गई है। स्पर्धा 28 अगस्त तक चलेगी इसमें 10 संभागों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। शतरंज में 14, 17, 19 वर्ष बालक बालिका जबकि खोखो में 17 वर्ष बालिकाओं के बीच मुकाबला होना है।