spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeबुरहानपुरमूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से कॉलोनी रेहवासियों में आक्रोश ,कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर...

मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से कॉलोनी रेहवासियों में आक्रोश ,कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

कॉलोनी तो काट दी लेकिन मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने के कारण लोगों ने इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय में की है और कॉलोनी नाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
बुरहानपुर । बुरहानपुर में लोगों को लुभाने और झूटे वादे करके सुंदर-सुंदर पंपलेट छपाकर शहर में अवैध कॉलोनी को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है बुरहानपुर की जनता इनके झांसे में आ रही है बुरहानपुर शहर मैं अवैध कॉलोनियों का जाल बिछा हुआ है जनता को सुंदर पंपलेट छपाकर जनता को लुभाने का कार्य करके जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं । बुरहानपुर की भोली भाली जनता इनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई दाव पर लगा रहे हैं जब हकीकत जाकर देखते हैं तो उन्हें मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ता है बुरहानपुर में कई ऐसी कॉलोनियां हैं जहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है जिनकी आए दिन लोग शिकायत करते हैं ऐसा ही एक मामला बुरहानपुर के ग्राम ऐमागिर्द के कुछ लोग जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कॉलोनाइजर के खिलाफ शिकायत की कि उसने कॉलोनी में 100 प्लाट काटे जिसमें से 60 बन चुके हैं, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गई है।

सगीर खान कॉलोनी रहवासी ने बताया कि कॉलोनी में नाली, सफाई व्यवस्था साथ ही बिजली की सुविधा बिल्कुल भी नहीं है हम टेंपरेरी मीटर का उपयोग करते हैं जिसके कारण हमें महीने का 5000 का बिल आता है जिससे हमारी घरेलू व्यवस्था डग-मगा जाती है 5000 के बिल आने से हम बच्चों की स्कूल फीस तक नही भर पाते हैं। सगीर खान ने बताया कि यह कॉलोनी मैप्स कॉलेज के पीछे वीरेंद्र गुप्ता की है इस कॉलोनी में लगभग 100 प्लोट है जिसमें 50 से ज्यादा मकान बने हैं

पूर्व सरपंच अजहरउल हक ने कहा- ऐमागिर्द में मैप्स कॉलेज के पीछे कॉलोनी काटी गई थी जिसमें कहा गया था कि मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी। इस तरह के झूठे आश्वासन देकर महंगी कीमत पर प्लाट बेचे गए। कोई व्यवस्था नहीं है। लगभग 65 मकान बन चुके हैं। लोगों को मंहगे दाम पर अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना पडे़। नाली को कोई व्यवस्था नहीं है साथ ही कॉलोनी में गंदगी का अंबार फैला हुआ है गंदा पानी लोगों के घरों तक आ रहा है जिससे कॉलोनी बच्चों की तबीयत खराब हो रही है मूलभूत सुविधा के नाम पर कॉलोनी मालिक लोगो सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा हैं। उन्होंने बताया कि कॉलोनी की टीएनसीपी से परमिशन नहीं है। कॉलोनी की जांच कर कॉलोनाइजर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने बताया हमारी मांगो का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए अन्यथा हम अपनी मांगों को लेकर सड़क पर आकर विरोद्ध प्रदर्शन करेंगे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!