spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeनेपानगरआदिवासी दिवस पर समाज के लोगो ने निकाली रैली, हजारों की संख्या...

आदिवासी दिवस पर समाज के लोगो ने निकाली रैली, हजारों की संख्या में आदिवासी हुए शामिल ,कांग्रेस ने पुष्प बरसा कर किया स्वागत

नेपानगर । नेपानगर मे आज दिन भर विश्व आदिवासी दिवस की धूम रही यहां आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी दिवस बड़े हर्ष के साथ धूमधाम से मनाया गया आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र मसाने ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमे क्षेत्र के सभी आदिवासी संगठनों ने मिल कर आज के कार्यक्रम में सहभागिता निभाई सुबह से ही आदिवासी समाज के लोग ट्रेक्टर ट्राली व अपने अन्य साधनों से नेपानगर के डॉ.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर चौराहे पर एकत्रित हुए सर्वप्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद भव्य रैली निकाली गई जो बाबा साहेब चौराहे से प्रारम्भ होकर बस स्टेंड, नगर पालिका, पांधार एरिया, मातापुर बाजार से होते हुए पुनः बाबा साहेब चौराहे पर समाप्त हुई। रैली के पश्चात आदिवासियों ने अपने सभी महापुरषों के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा पाठ की और एक सभा को संबोधित किया जिसमे समाज के हित और अधिकारों की जानकारी सभी को मंच से दी गई इसी कड़ी मे सभा में अंतराम अलावे ने आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार अपनी बात रखी वहीं थान सिंह पटेल, राकेश, शांताबाई, रतन खरते मांडवा, आशाबाई जाधव हीरापुर, गुमान पटेल परसयापटी, आशाबाई सोलंकी, अंतरसिंह बर्डे ने शिक्षा के सम्बन्ध में अपनी बात रखी, गनसिंह पटेल, गुड्डू जाधव, रूमसिंह सरपंच, विजय धार्वे, रुना बाई, सूरसिंह भाई, जगदीश कानासे, आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष प्रेमसिंह जमरा, आदिवासी विकास परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र मसाने ने सभा को संबोधित किया, इस दौरान लालसिंह, पवन बर्डे, कमल अलावे, बिसंन वास्कले, तुलसीराम सरपंच, राजेन्द्र मसाने, मुकेश तायड़े, हरीश नायके मौजूद थे

कार्यक्रम में आदिवासी लोक गीतो ने बांधा समां।
बाबा साहेब चौराहे पर हुई सभा में आदिवासियों खासा उत्साह देखने को मिला जिसमे आदिवासी महिला पुरुषों ने अपने पारंपरिक लोक गीत गा कर सभा की शान बढ़ाई वहीं कई ऐसे लोक गीत भी इन्नमे शामिल थे जिनसे आदिवासियों की एकता बनाए रखने का संदेश दिया गया आशाबाई व उनके तीन साथी गीत मे शामिल रही।

कांग्रेस ने पुष्प वर्षा कर किया आदिवासी रैली का स्वागत।

नेपानगर मे आदिवासियों द्वारा निकाली गई रैली में नगर कांग्रेस की और से रैली में शामिल आदिवासी समाज जनो पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया वहीं डिजे की धुन पर कांग्रेस नेत्रीया झूमते नजर आए इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भारती विनोद पाटील, जिला पंचायत सदस्य गेंदु बाई चौहान, कविता धीरज करोसिया, जिला कांग्रेस कांग्रेस ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश सिंह बेस, राजू दामु पाटील, विनोद पाटील, संदीप करोसीया, राजेन्द्र मसाने, अंबादास सोनवाने, विनोद पाल, चंद्रकांत प्रजापति सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

खकनार में भी मनाया गया आदिवासी दिवस

वही बुरहानपुर जिला के खकनार में बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई विश्व आदिवासी दिवस मनाया ।9 अगस्त आदिवासी दिवस के अवसर पर पूरे जिले के आदिवासी भाइयों मैं उत्साह का माहौल देखा गया इसके अंतर्गत विशाल झूमते गाते हुए जुलूस निकाले गए जिसमें बढ़-चढ़कर समाज जनों द्वारा भाग लिया कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति को जिंदा रखने के लिए आदिवासी पोशाक के,आदिवासी जननायकों के भेस धारण कर झांकियां निकाली गई।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!