spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeप्रशासनिकबुरहानपुर में निकली विशाल तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के गीतों पर झूम उठे...

बुरहानपुर में निकली विशाल तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के गीतों पर झूम उठे जनप्रतिनिधि- प्रशासनिक अधिकारी


बुरहानपुर ।आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुरहानपुर में शनिवार शाम 5:00 बजे शहर के जयस्तंभ चौराहा है से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई यह यात्रा जिला प्रशासन द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई । जिसमें हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए नारो की आवाज से शहर गूंज उठा । वही शहर वासियों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया । तिरंगा यात्रा शहर के जय स्तंभ चौराहे से निकलकर इकबाल चौक सुभाष चौक गांधी चौक होते हुए कमल चौराहे पर जाकर समाप्त हुई इस तिरंगा यात्रा में खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला महापौर माधुरी पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारी जिला कलेक्टर भव्य मित्तल ,ADM, सीएल सिंगाड़े,ASP एएस कनेश, SDM पल्लवी पुराणिक और कई अन्य अफसर व कर्मचारी भी शामिल थे सभी देशभक्ति के गीतों पर झूमते हुए नजर आए । रैली में स्कूली विद्यार्थी शासकीय कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आम जनमानस बड़ी संख्या में मौजूद थे पूरी रैली में देशभक्ति के गीत पर शहरवासी भी झूमते हुए नजर आए । यह तिरंगा यात्रा बुरहानपुर के जयस्तंभ चौराहा से निकली  तिरंगा रैली शहर के प्रमुख मार्गो , सुभाष चौक गांधी चौक इकबाल चौक फवारा चौक से होते हुए पांडुमल चौराहा से निकल कर कमल टॉकीज चौराहा पर पहुंचकर समाप्त हुई। यहां पर कलेक्टर भव्य मित्तल ने सभी को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति जगाना है लोगों को भाईचारे और एकता का संदेश देना है

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!