नेपानगर- नेपानगर के नेपा ऑडिटोरियम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के तत्वाधान में संस्था जागृति कला केंद्र द्वारा बाल यौन शोषण पर स्कूली छात्र-छात्राओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर से प्राप्त निर्देशानुसार बच्चों को यौन शोषण एवं अन्य संबंधित विधि विषयों पर जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिमाह स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य योग्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जाना है। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर के अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं सचिव/जिला न्यायाधीश श्री आशुतोष शुक्ल के नेतृत्व में मंगलवार को नेपानगर के नेपा ऑडिटोरियम में केन्द्रीय विद्यालय और सिटीजन स्कूल के छात्र छात्राओं को नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया है। नुक्कड नाटकों की प्रस्तुति नेपानगर जागृति कला केन्द्र की टीम द्वारा दी गई। जिसमे संगीत, अभिनय एवं कला के माध्यम से बच्चों को बाल यौन शोषण के प्रति सजग करने एवं उन्हें सर्तक रह कर जागरूक बनने का संदेश दिया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशिता श्रीवास्तव ने कहा पहली बार नेपानगर आई हूं यहाँ का वातावरण सौंदर्य से भरा हुआ है इसीलिए सर्वप्रथम हमने कोर्ट परिसर एवं तहसील परिसर में पौधारोपण किया। वही ऑडिटोरियम स्कूली छात्र छात्राओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल यौन शोषण विषय पर जागरूक किया क्योंकि आज के दौर में सतर्क रहने की आवश्यकता है हमे नही पता है कौन व्यक्ति कैसा है, अगर कोई गंदी मंशा से छू रहा है या छेड़ रहा है तो हमे तुरंत उसका विरोध करते हुए बच्चो को उनके माता पिता को इसकी जानकारी देनी चाहिए।
केंद्रीय विद्यालय की छात्रा आस्था वानखेड़े ने कहा हमें नाटक के जरिये ओर अच्छी तरीके से समझ मे आया की हमारे साथ कोई भी दुर्घटना कभी भी हो सकती है इस नाटक के जरिये हमने यह समझा कि हमे डरना नही है जागरूक रहना है और सतर्क रहना है अगर ऐसी कोई घटना होती है तो हमे टीचर या माता पिता से शेयर करना है।
सिटीजन स्कूल की छात्रा भूमि करोसिया ने कहा जैसा की हमारे अतिथियों ने बताया कि हमे सावधान रहना है बाकी बाते तो हमको पता होती है लेकिन इस नाटक के जरिए समझाया गया कि कि हमे अनजान लोगों से बात नही करनी है उनके साथ जाना नही है हमे सावधान रहना है अगर ऐसी कोई घटना होती है तो हमे अपने टीचर या परिजनों को बताना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व पीएलवी मुकेश दरबार ने किया आभार पीएलवी शहज़ाद अली ने माना। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीमती आनिशा श्रीवास्तव, सचिव श्रीमान आशुतोष शुक्ल, न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार यदु, न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ गौरव गर्ग, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष युनुष पटेल, उपाध्यक्ष विनोद मेहरा, सचिव विनोद काले, सह सचिव भूपेंद्र जुनागड़े, पीएलवी एल.एल लोवंशी, महेश शिवहरे, लोकेश स्वामी, सिटीजन स्कूल प्राचार्य वंदना जवादे, के.वी प्राचार्य ए.के सिंह, शिक्षक-शिक्षिका, छात्र छात्राएं, नाटक की सम्पूर्ण टीम एवं न्यायालय स्टाफ मौजूद रहा।